नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बाघिन के मौत की ख़बर से एक बार फिर वन्यजीव प्रेमियों को दुःखी करने वाली रही है। जहां बीते दिन रविवार की देर शाम एक ग्यारह वर्षीय बाघिन की मौत हो गई। मौत के कारणों से फ़िलहाल पार्क प्रबंधन स्वयं ही अंजान है। वहीं मृत बाघिन का प्रोटोकॉल अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
यह बताई जा रही वजह :
बाघिन के मौत के बारे में दी गई जानकारी अनुसार बीते दिन रविवार की शाम तक़रीबन 5.30 बजे गस्ती दल को ताला परिक्षेत्र की शेषशैया बीट के कक्ष क्रमांक RF 325 में घोड़ा डेमन के समीप मादा बाघिन लेटी दिखी, जिसे उठ कर थोड़ी दूर चलते देखा गया। वहीं बाघिन कुछ देर चलने के बाद फिर लेट गई। शंका होने पर तत्काल रेस्क्यू दल को मौके पर भेजा गया। और निरीक्षण करने पर बाघिन पहले देखे गए, स्थान से लगभग 30 मीटर दूर मृत पाई गई।