नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। बाघो के लिए प्रसिद्ध बाधवगढ टाईगर रिजर्व में इन दिनों कुत्तों को रिफ्रेशर कोर्स कराया जा रहा है। सात दिवसीय होने वाले इस डॉग स्कवॉड रिफ्रेशर कोर्स में प्रदेश के सोलह जोन के डॉग स्कवॉड बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व पहुंचे हैं। खास बात यह है, की 9 माह के डॉगो की ट्रेंनिग के बाद सलाना रिफ्रेशर कोर्स के लिए डॉग बाधवगढ टाईगर रिजर्व पहुंचे है, जहां डॉग और हैंडलर बाधवगढ मे कुछ नया सीखने के लिए आये हुये है।
माना यह जा रहा है, कि डॉग स्क्वॉड के मजबूती से वन अपराधो को रोकने में लगाम लगेगी और वन्यजीवों के शिकार की अनुसंधान करने में मदद करेगा। डॉग ट्रेनर इंद्रजीत सेन ने बताया कि वन विभाग के डॉग स्कवॉड मे दो नस्ल के डॉग को रखा गया है, जिसमे जर्मन सेफर्ड और ब्रेलजीयम मैलोनाईन्स नस्ल है। ब्रेलजीयम मैलोनाईन्स एक अच्छी नस्ल है, और इसमें सुघंने की क्षमता अधिक होती है जिस वजह से वन अपराध पकडने मे मदद मिलती है। डॉग स्क्वाड के रिफ्रेशर कार्यक्रम मे पहुंचे वन विभाग के प्रधान मुख्य संरक्षक पुष्कर सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश वन विभाग के पास देश का सबसे अग्रणी डॉग स्कवॉड है। इन श्वानों को रिफ्रेशर कोर्स के दौरान सूंघने की क्षमता और सर्च कराकर के तरोताज़ा कराया जाएगा, जिसके बाद डॉग स्कवाड की मजबूती मिलेगी।