आनंद अकेला की विशेष रिपोर्ट
सीधी। सुग्रीव ग्रामीण सद्भावना समिति सुपेला द्वारा आयोजित लांस नायक शहीद सुधाकर सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट आठवां सोपान का फाइनल मुकाबला हिनौती और बहरी के बीच खेला गया। जिसमें बहरी ने खिताब अपने नाम कब्जाया।
बृहस्पतिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक कमलेश्वर पटेल एवं अध्यक्षता शहीद सुधाकर सिंह के पिता जी श्री सच्चिदानंद सिंह बघेल तथा अंबिकेश पांडेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सीरीज, सिहावल जनपद अध्यक्ष श्रीमान सिंह की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ।
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हिनौती और बहरी के बीच में खेला गया। जिसमें बहरी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 162 रन बनाकर बहरी के सामने जीत के लिए 163 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में खेलने उतरी बहरी की टीम ने प्रिंस मिश्रा के शानदार 93 रनों की बदौलत तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और हिनौती को सात विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। मैन आफ द सीरीज का खिताब सूरज गुप्ता (तुलसी) को दिया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष सिहावल श्रीमान सिंह पटेल, वरिष्ठ संविदाकार जिवेंद्र सिंह चौहान, विनय सिंह वीनू, विनय वर्मा, कुमुदनी सिंह, रंजना मिश्रा, सहित आयोजक जगजीवन लाल पटेल, संयोजक रमेश पटेल, परमजीत पांडेय अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बहरी , रामनारायण सिंह अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिहावल , जगजीवन लाल पटेल पूर्व जिला पंचायत सदस्य, शारदा सिंह उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सिहावल , मनोज सिंह चंदेल सरपंच, सजन सिंह, महेंद्र पांडेय, सरपंच जिलाध्यक्ष सेवादल , गंगा शुक्ला सरपंच कोरौली, रामदयाल पटेल उपाध्यक्ष कृषि उपज मंडी सीधी, भाई लाल पटेल सरपंच सजवानी, कपूर चंद पटेल सरपंच राजगढ, रामदरश पटेल सरपंच कोदौरा, लक्ष्मी मिश्रा, वृहस्पति सिंह परिहा, दद्दे खान , समरू कोल, गेंदलाल को , संत पटेल अनुज साहू बहरी सही सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे।