सीधी!
विश्व हिन्दू परिषद-बजरंगदल जिला सीधी प्रखण्ड मझौली के चुवाही,टेकर,चमराडोल में बजरंगदल के जिला संयोजक श्रीराम सोनी“सोहिल”की अध्यक्षता एवं जिला संयोजक अटल मिश्रा,जिला विद्यार्थी प्रमुख दीपक द्विवेदी,प्रखण्ड अध्यक्ष लवकेश चतुर्वेदी की विशेष उपस्थित में सम्पन हुआ।
सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा एवं राम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्वलित एवं शस्त्र पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिला संयोजक ने अपने उदबोधन में कहा कि शस्त्र पूजन का अर्थ होता है शक्ति की आराधना करना, नवरात्र के दिनों में शस्त्र पूजन कर शक्ति की आराधना की जाती है। सिर्फ वर्ष में एक बार शस्त्र पूजन नहीं करना है, मगर शक्ति की आराधना पूरे वर्ष करनी है। प्रतिदिन समय निकालकर आत्मरक्षा के लिए बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को शस्त्र चलाने का अभ्यास करना चाहिए।
बजरंगदल ‘शस्त्र पूजन’ हर साल पूरे विधि विधान से करने का आग्रह करता है।इस दौरान शस्त्र धारण करना क्यों जरूरी है,की महत्ता से रूबरू कराते हैं। बताते हैं, राक्षसी प्रवृति के लोगों के नाश के लिए शस्त्र धारण जरूरी है।सनातन धर्म के देवी-देवताओं की तरफ से धारण किए गए शस्त्रों का जिक्र करते हुए एकता के साथ ही अस्त्र-शस्त्र धारण करने की हिदायत दी जाती है।
‘शस्त्र पूजन’ में भगवान के चित्रों से सामने ‘शस्त्र’ रखते हैं. दर्शन करने वाले बारी-बारी भगवान के आगे फूल चढ़ाने के साथ ‘शस्त्रों’ पर भी फूल चढ़ाते हैं।इस दौरान शस्त्रों पर जल छिड़क कर पवित्र किया जाता है।महाकाली स्तोत्र का पाठ कर शस्त्रों पर कुंकुम, हल्दी का तिलक लगाते हैं फूल चढ़ाकर धूप-दीप और मीठे का भोग लगाया जाता है।
विजयादशमी का पर्व जगजननी माता भवानी का की दो सखियों के नाम जया-विजया पर मनाया जाता है।यह त्यौहार देश, कानून या अन्य किसी काम में शस्त्रों का इस्तेमाल करने वालों के लिए खास है।शस्त्रों का पूजन इस विश्वास के साथ किया जाता है कि शस्त्र प्राणों की रक्षा करते है,विश्वास है कि शस्त्रों में विजया देवी का वास है।
उक्त कार्यक्रम में आकाश सिंह चंदेल,नगर संयोजक पंकज तिवारी,सह संयोजक पंकज द्विवेदी,नगर मिलन प्रमुख रत्नेश तिवारी,हर्षित शुक्ला,सौरभ चतुर्वेदी,मनीष मिश्रा,आलोक गुप्ता,गजेंद्र मिश्रा,सौरभ सिंह बघेल,गौरव मिश्रा,सत्यम तिवारी,कमलेश बैगा,कमलाकर सिंह चंदेल समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।उक्त जानकारी गगन अवधिया जिला प्रचार प्रसार प्रमुख द्वारा दी गई।