सुशील कुमार तिवारी की रिपोर्ट
रीवा। सेमरिया विधानसभा के ग्राम बरवाह में जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना का सांसद जनार्दन मिश्रा और सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने भूमि पूजन किया। इस योजना के शुरू होने से बरवाह, पटना और सुकवार के द्वार-द्वार पर लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।
शुक्रवार को स्थानीय विधायक केपी त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सांसद जनार्दन मिश्र ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने रीवा जिले के प्रत्येक घर में मीठा पानी प्रदान करने के उद्देश्य से ग्रामीण जल मिशन योजना अंतर्गत 10 अरब 24 करोड़ की योजना स्वीकृति दी है। इसके लिए मेरी ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को साधुवाद है। उन्होंने कहा कि इस योजना के शुरू हो जाने से स्थानीय लोगों के घर-घर में अब शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने इसके लिए स्थानीय विधायक केपी त्रिपाठी के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम बरवाह, पटना और सुकवार में रेट्रोफिटिंग नल जल योजना द्वारा लगभग एक करोड़ रुपए से घर घर में नल से जल पहुंचाया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत ग्राम सुकवार में 24.52 लाख रुपए, ग्राम बरवाह में 26.36 लाख रुपए तथा ग्राम पटना में 33.27 लाख रुपए की लागत से नल द्वारा जल प्रदाय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा से ही प्रयास रहा है कि स्थानीय लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गर्मियों में जब भूजल का स्तर नीचे चले जाने से पेयजल की बड़ी समस्या होती है, वहीं बरसात में मौसमी बारिश के कारण शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाता ऐसे में कई संक्रामक बीमारी के फैलने की संभावना बनी रहती है। अब इस योजना के शुरू हो जाने से लोगों के घरों के सामने शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्णय की विधायक त्रिपाठी ने जमकर तारीफ की। केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहां की बीजेपी हमेशा सभी तबकों के भलाई के लिए काम करती आई है। विधायक केपी त्रिपाठी ने पीएचई विभाग को सख्त हिदायत दी कि इस योजना के कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इस बात का ध्यान रखना होगा के सरकार के पैसे भी बर्बादी न हो। काम उच्च गुणवत्ता का होना चाहिए, इससे किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा शाहपुर मण्डल अध्यक्ष उत्कर्ष पटेल, जनपद पंचायत सिरमौर सीईओ एसके मिश्रा, पीएचई एसडीओ पीके सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।