चुरहट
: लोक सेवा केंद्र चुरहट में आधार केंद्र पर आधार संबंधित सारे कार्य किए जाते हैं। परंतु बीते कुछ दिनों से देखने को मिल रहा है कि पात्र हितग्राही आधार संबंधित कार्यों को करवाने के लिए आते हैं, और निराश होकर अपने घरों के लिए वापस लौट जाते हैं। सभी हितग्राही सुबह 10:00 बजे से लेकर सायं 5:00 बजे तक आते रहते हैं, परंतु उनमें से किसी का कार्य नहीं किया जा रहा है।
आधार संबंधी आ रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जब दिन गुरुवार दिनांक 5 अगस्त 2021 को हितग्राहियों से बात की गई तो लोगों ने बताया कि 3 से 4 दिन हो गए परंतु प्रतिदिन आते हैं टोकन संख्या दी जाती है और फिर वापस घर भेज दिया जाता है। यहां पर 3 से 4 घंटे बैठे रहते हैं फिर भी कोई कार्य नहीं हो रहा अब हम परेशान हो चुके हैं।
आधार संबंधी समस्याओं के विषय में जानने के लिए जब आधार सुपरवाइजर से बात की गई तो आधार सुपरवाइजर रफीक अहमद ने बताना कीजिए जो अधिकारी आधार संबंधी दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य करते हैं, उनके द्वारा सत्यापन हेतु हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है, इस कारण से हम भी बेबस हो चुके हैं।
आधार सुपरवाइजर रफीक अहमद ने आगे यह भी बताया की आधार संबंधी दस्तावेजों का सत्यापन करने वाले अधिकारी का कहना है कि हमें हमारे द्वारा किए गए कार्यों की पारिश्रमिक राशि प्रतिदिन चाहिए। यदि प्रतिदिन नहीं दी जा सकती तो हमारा हिसाब कर दिया जाए ताकि जब भी मिले तो हमारा पूरा पूरा पैसा मिल जाए और जब तक ऐसा नहीं होता तब तक हम किसी भी दस्तावेज में हस्ताक्षर करके उसके सत्यापन का कार्य नहीं करेंगे।
इनका कहना है -:
हम लगातार तीन-चार दिनों से आ रहे हैं जो कि सुबह से आ जाते हैं लेकिन हमारे आधार कार्ड का कार्य नहीं किया जा रहा। यहां पर हम आधार सुधरवाने आए हैं।
:- परेशान हितग्राही
आधार कार्ड बनाने तथा सुधारने से पहले वेरीफाइड करने का काम किया जाता है और आधार केंद्र में जो वेरीफायर हैं, वह अपना प्रतिदिन का पैसा मांगते हैं। और प्रतिदिन पैसा ना मिलने से उनके द्वारा आधार संबंधी दस्तावेजों को वेरीफाइड करने का कार्य नहीं किया जा रहा है। इस कारण से हम आधार कार्ड ना तो बना पा रहे हैं, और ना ही सुधार कार्य कर पा रहे हैं।
:- रफीक अहमद, आधार सुपरवाइजर, लोक सेवा केंद्र चुरहट