नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को युवा कांग्रेस द्वारा बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया गया। कांग्रेस ने महंगाई की अर्थी निकालकर विरोध किया। कांग्रेसी नेताओं द्वारा जयस्तंभ से अर्थी यात्रा नगर के रणविजय चौक होते हुए गांधी चौराहे पर ले जाकर उसका दहन किया गया।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह के मार्गदर्शन में युवा कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह के न्रेतत्व में महंगाई की अर्थी फूंकी गई।कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय सिंह ने केंद्र की भाजपा सरकार को देश मे घट रहे व्यापार, महंगाई, कालाधन और बेरोजगारी पर घेरते हुए कहा कि सरकार ने युवाओं को लोकलुभावने वायदे करके सत्ता हासिल तो किया है। वहीं श्री सिंह ने कहा मप्र सरकार द्वारा 17 वर्षो से कोई भर्ती नहीं की गई है। भाजपा ने हर साल युवाओं को रोजगार देने का जो वायदा किया वह भी पूरा नही किया, जिसका नतीजा है कि दिसंबर तक राज्य के 2 लाख 50 हजार युवा दिसम्बर में ओव्हर एज हो जाएंगे। वहीं युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने भी भाजपा सरकार पर बेरोजगार युवाओं की बढ़ रही संख्या का ठीकरा फोड़ते हुए ,कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 लोकसभा चुनाव में कहा था, की हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, ऐसे में 7 वर्ष से केंद्र में भाजपा की सरकार है, जिसके अनुसार देश में 14 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए था, लेकिन वह तो दूर उल्टे जो रोजगार में थे उनसे भी रोजगार छीन लिया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, अमृतलाल यादव, ध्रुव सिंह, लालबहादुर सिंह, श्रीमती सावित्री सिंह, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह सहित कई कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।