नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले के पाली नगर पालिका के चुनाव के बाद निर्वाचित पार्षद अपने-अपने वार्डों में समस्या के निराकरण के लिए मैदान में उतर चुके हैं। यही नहीं जनता के समस्या को लेकर एक पार्षद ने तो नागरिकों के बीच पहुंच कर अधिकारियों और कर्मचारियों को मौके पर बुला कर सख्त लहजे में खरी खोटी तक सुनाने से पीछे नहीं हो रहे हैं। दरअसल पाली नगर पालिका की वार्ड नंबर 3 की आम आदमी पार्टी से पार्षद संध्या रानी पांडे शनिवार को अपने वार्ड पहुंची और वार्ड वासियों से चर्चा की, जिसके बाद पानी की समस्या की बात सामने आई। इसको लेकर संध्या रानी पांडे ने तत्काल नगर पालिका कर्मचारियों को बुलवाया और मौके पर निराकरण की बात कही। और जमकर फटकार लगाते हुए लापरवाही बर्दाश्त ना करने की चेतावनी दी। बता दें पाली नगर पालिका अंतर्गत वार्ड वासियों को पानी की समस्या थी, जिसकी जानकारी वार्ड वासियों ने पार्षद संध्या रानी पांडे को दी। संध्या रानी पांडे नगर पालिका पाली की वार्ड क्रमांक 3 की पार्षद हैं, जो अभी हाल में ही अपने विकास के मुद्दों को लेकर जनता के बीच पहुंची और निर्वाचित होकर पार्षद बनी है। वहीं पार्षद संध्या रानी पांडे ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर नगर पालिका कर्मचारियों को कई बार बोला गया, लेकिन कर्मचारियों द्वारा बात को टाल दी गई। जिसके बाद फटकार लगाई गई और पाइपलाइन बदलकर जल्दी से जल्दी पानी की समस्या का निराकरण करने के लिए कहा गया।