नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के बाद पिछले कई दिनों से चल रहे असमंजस की स्थिति आज मतगणना के बाद खत्म हो गई। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदिया में प्रातः 9 बजे से शुरू हुए मतगणना में तक़रीबन 1 घण्टे बाद से ही रुझान आने शुरू हो गए थे। वहीं चंदिया नगर परिषद के लिए चुनावी रण में किस्मत आजमां रहे उम्मीदवारों में 15 लोगों के सिर पर जीत का सेहरा बंधा। जिसमें 7 पार्षद भारतीय जनता पार्टी के, 3 पार्षद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के, 1 पार्षद बहुजन समाज पार्टी, 4 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। चंदिया नगर परिषद में जीते हुए प्रत्याशियों में वार्ड संख्या 1 से भाजपा के गुरु दयाल रजक, वार्ड 2 से बसपा की रेखा अभयराज चौधरी, वार्ड 3 से भाजपा के मोतीलाल कोरी, वार्ड 4 से निर्दलीय प्रत्याशी स्नेहलता राजेश पाण्डेय, वार्ड 5 से निर्दलीय प्रत्याशी अखिल अग्रवाल, वार्ड 6 से निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र मरकरहा, वार्ड 7 भाजपा के पुरुषोत्तम कोल, वार्ड 8 से कांग्रेस के बसोना अमृतलाल कोल, वार्ड 9 से भाजपा के मंजू कोल, वार्ड 10 से निर्दलीय प्रत्याशी गुलाब कोल, वार्ड 11 से भाजपा के अनुपम चतुर्वेदी, वार्ड 12 से भाजपा की वंदना मुकेश बारी, वार्ड 13 से भाजपा की शिवकुमारी, वार्ड 14 से कांग्रेस की सुलोचना झल्लू कोल एवं वार्ड 15 से कांग्रेस प्रत्याशी बेबी शबनम ने जीत दर्ज की।