: सुभाष कुमार पाण्डेय गुरु भाई
चुरहट : व्यापारी संघ चुरहट के द्वारा प्रसिद्ध बूढ़ी माता मंदिर के परिसर में भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। जहां पर प्रतिदिन आरती के समय समस्त व्यापारी व अन्य भक्तगण पहुंच कर पूजा आराधना करते थे। दिन रविवार को व्यापारी संघ चुरहट के द्वारा प्रसिद्ध बूढ़ी माता मंदिर परिसर में भगवान श्री गणेश जी के भंडारे का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया, जो कि प्रातः 09:00 बजे से लेकर सायं 09:00 बजे तक चला।
भंडारे में पहुंचने वाले सभी भक्तों को बैठकर प्रसाद ग्रहण करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। साथ ही पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रही।
व्यापारी संघ अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया जाएगा और समस्त नगरवासियों में प्रसाद वितरण किया जाएगा तत्पश्चात भगवान श्री गणेश जी का विसर्जन सोन नदी के कोलदहा घाट में किया जाएगा।
व्यापारी संघ चुरहट के संरक्षक मंडल के अध्यक्ष अनुसूया सोनी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही व्यापारी संघ चुरहट का गठन किया गया और व्यापारी संघ चुरहट का गठन होने के बाद यह पहला मौका है जब भगवान श्री गणेश का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया है।
भंडारे के कार्यक्रम में व्यापारी संघ अध्यक्ष उमेश गुप्ता, व्यापारी संघ के संरक्षक मंडल अध्यक्ष अनुसूया सोनी सहित चेतन लाल गुप्ता, जगजीवन लाल गुप्ता व विनय सोनी सहित समस्त व्यापारी उपस्थित रहे।