नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत सलखानिया के जंगल में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। जिसमें चाचा और उसके साथियों ने मिलकर अपने ही भतीजे की हत्या कर दी। बताया गया ; कि जमीन को लेकर भतीजे से अक्सर विवाद हुआ करता था, जिसके चलते चाचा, चचेरे भाई और साथियों के साथ मिलकर भतीजे की हत्या कर दी। विदित हो थाना इंदवार के सलखनिया के जंगल में 27 सितंबर को राम लखन जयसवाल का शव बरामद हुआ था। इंदवार पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर हत्या की आशंका के आधार पर तफ़्तीश में जुटे पुलिस अधिकारियों को सुराख मिले, जिसके आधार पर सघन पूंछ तांछ की गई। मौत से पर्दा उठाते हुए बताया गया कि मामले में रामखेलावन जायसवाल, आशीष जायसवाल और धर्मवीर मौर्य, प्रमोद मौर्य ने हत्या की साजिश रची और सलखनिया के जंगल में गमछे से गला दबाकर रामलखन की हत्या कर दी। लिहाजा पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर फरार बताया जा रहा है।