उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिला अंतर्गत शक्ति धाम माँ विंध्यवासनी के दर्शन हेतु रांची से आये परिवार के 6सदस्य काल के गाल में समा गए ।दर्शन के पूर्व परिवार के सभी सदस्य माँ गंगा में स्नान हेतु गए थे जिसमे से कुछ सदस्यों ने नौका विहार की योजना की नाव में विहार करने के दौरान अज्ञात कारण से नाव पलट गई ।नाव में सवार 12 लोग पानी मे समा गए जिनमे से 6 को सुरक्षित निकाल लिया गया है 6 कि तलाश जारी है ।पानी का बहाव तेज होने से अभी तक 6 लोगो का पता नही चल पाया है ।