अयोध्या।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू नदी में दो परिवार के 15 लोग डूब गए। एक परिवार के 3 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली लेकिन दूसरे परिवार के 12 लोगों में से 6 की मौत हो गई जबकि तीन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जबकि परिवार के चार लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।
ये सभी लोग आगरा से अयोध्या घूमने के लिए आए थे। जहां सरयू के गुप्तार घाट पर स्नान के दौरान परिवार की एक महिला गहरे पानी में चली गई। महिला को बचाने के दौरान 15 लोग नदी में डूबने लगे।
एक परिवार के 3 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली लेकिन दूसरे परिवार के लोग गहरे पानी में पहुंच गए।
मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने छह लोगों को नदी से बाहर निकाला, जिनमें से छह की मौत हो चुकी है। तीन लोगों को अस्पताल में भरती किया गया है जबकि परिवार के तीन लोग अब भी लापता हैं।
घटनास्थल पर डीएम अनुज कुमार झा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे मौजूद हैं। फिलहाल आसपास के मल्लाहों और केवटों को नदी में डूबे लोगों की तलाश में लगाया गया है।