नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। चंदिया थाना अंर्तगत रामपुर सड़क मार्ग में तेंदुवा गांव जा रहे दो बाइक सवारों की भिड़ंत हो गई, जहां दो युवक घायल हो गए। बताया गया कि 20 वर्षीय सूरज पिता भूरा कोल एवं 17 वर्षीय दिलदार पिता बबलू बर्मन दोनों निवासी गांव तेंदुआ गंभीर हुए हैं। हादसे में एक युवक सूरज के सिर में चोंटे बताई जा रही हैं, तो वहीं दूसरे युवक दिलदार का दांया पैर फैक्चर बताया जा रहा है। हादसे के बाद दोनों घायलों को एम्बुलेंस डायल 108 की मदद से चंदिया अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को उमरिया जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।