सीधी
सीधी-टिकरी मार्ग पर आये दिन दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है जिसका प्रमुख कारण भारी मात्रा में बड़े वाहनों से रेत व गिट्टी का परिवहन व सड़क का संकीर्ण होना है।
सड़क सिंगल है, इसलिए चालकों को सड़क से अपना वाहन किनारे कर साइड न देने के कारण से आये दिन लोग बड़े वाहन से दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।
बुधवार की शाम 6 बजे रेत लोड हाइवा क्रमांक एमपी 53 एचए 2173 जो टिकरी तरफ से सीधी जा रहा था जिसमें शिक़रा ग्राम पंचायत के बूढ़नडोल निवासी युवक जो बाइक से निगरी प्लांट ड्यूटी के लिए जा रहा था के बाइक में ठोकर लगने से मौके पर ही मौत हो गयी।
मृतक राजेश द्विवेदी उर्फ दादू पिता रामेश्वर द्विवेदी उम्र करीब 34 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत के बाद मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गयी। घटना के बाद हाइवा चालक वाहन को कुछ दूर आगे ले जाकर फरार हो गया ।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुचीं टिकरी पुलिस ने आरोपी वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए, मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लेते हुए लाश को पोस्टमार्टम हेतु मर्चुरी में रखवा दिया गया है।