दिनांक 24 अगस्त 2021 को कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी सीधी के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बाबा ने कहा है कि भाजपा ने जानबूझकर चुरहट की सड़क निर्माण को रोक कर रखा था और अब बजट देने की बात कर रहे हैं।
जब मांग करने, आंदोलन करने और सात दिन की चेतावनी देने के बाद यहाँ की जनता ने खुद फावड़ा कुदाल अपने हाथ में लेकर सड़क बनाना शुरू कर दिया।
उन्होने कहा कि बीते 17 सालों से प्रदेश में भाजपा सत्ता में है। सरकार के लिए सड़क बनाना कोई बड़ी बात नहीं थी, लेकिन! चुरहट बाजार की सड़क को भाजपा ने इतना बड़ा मुद्दा बना दिया, जैसे दो देशों का विवाद हो और जिसे सुलझाया न जा सके।
चुरहट की जनता इतने वर्षों से इस त्रासदी को भुगत रही थी तब ये भाजपा के नेता कहाँ थे? और इन्होने इतने दिनों तक बजट में प्रावधान क्यों नहीं कराया?
सियासत की झूठी कहानी गढ़ना कोई भाजपा से सीखे, चुरहट में जनता ने भाजपा को वोट भी दिया और विधायक भी बनाया उसके बाद जब राज्य से लेकर केंद्र तक भाजपा की सत्ता है तो आखिर क्या मजबूरी रही कि आज तक चुरहट की जनता को सड़क के लिए तड़पाया गया?
जब एक दिन भारी बरसात के दौरान नगर में पानी लबालब भर गया तब व्यापारी तंग और परेशान हुए। यह सब देख कर प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह को पत्र लिखकर चेतावनी देते हुये कहा कि यदि सात दिन में सरकार सड़क नहीं बनाती तो हम जनसहयोग से सड़क बनाएंगे।
आज नगर की सड़क लगभग बन चुकी है। अब इसका झूठा श्रेय लेने और प्रोपेगेंडा करने की कोशिश भाजपा के क्षेत्रीय विधायक और सांसद द्वारा की जा रही है।
वर्षो से एन एच 39 सीधी सिंगरौली मार्ग बदहाली का रोना रो रहा है, लेकिन हर बार केवल पत्र ही जारी होता रहा है।
आज भी सिंगरौली जाने के लिए टिकरी से होकर जाना पड़ता है और टिकरी तक कि
सड़क के हाल भी सभी को विदित हैं
हड़बड़ाहट के साथ सांसद को चुरहट की सड़क निर्माण की जरूरत क्यों समझ में आई? इतने दिनों तक वे कहाँ थीं? इसकी एकमात्र वजह यही है कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष की तत्परता ने भाजपा में घबराहट पैदा कर दी है।
कुछ दिनों से सोशल मीडिया में देखने को मिल रहा है कि मांग पत्र को ही स्वीकृति पत्र के रूप में शेयर करके 10 करोड़ 61 लाख रूपये सड़क बनाने के लिए स्वीकृत किए जाने हेतु भाजपा के चुरहट विधायक अनावश्यक श्रेय लेने का कुचक्र रच रहे हैं, जबकि यथार्थ में सारी बातें क्षेत्रीय जनता को पता है।
आज वही नेता जनता के काम आया जिसके बारे में कई झूठी अफवाहें भाजपा द्वारा प्रचारित कराई गई थीं। शायद जनता ने यह सोचकर परिवर्तन किया होगा कि वर्तमान विधायक चुरहट की जनता को पहले से कुछ बेहतर देंगे, लेकिन अब जनता को यह समझ में आने लगा है कि पूर्व विधायक अजय सिंह “राहुल भैया” ने चुरहट की जनता का अपने घर परिवार की तरह ख्याल रखा है।
जिला कांग्रेस कमेटी सीधी के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बाबा ने आगे यह भी कहा है कि यही वजह है कि जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता के साथ जुल्म करती है तो पूर्व विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष ही क्षेत्र की जनता के साथ हर कदम पर खड़े रहते हैं। यह सब जनता देख और सुन रही है। समय आने पर भाजपा के सारे छल कपट का चुरहट की जनता जवाब अवश्य देगी।