चंडीगढ़ की भाजपा सांसद और अभिनेत्री किरण खेर कैंसर से पीड़ित हैं।इस आशय का ट्वीट अनुपम खेर ने अपने ट्वीटर अकाउंट से किया है ।किरण खेर मेलोमा नामक बीमारी से ग्रसित हैं जो कि एक प्रकार का ब्लड कैंसर है।
अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अभी किरण ब्लड कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं वो एक तेज महिला के साथ साथ खूबसूरत पत्नी हैं और बहादुर महिला हैं ।जिसप्रकार से आप सबने हमारा साथ अभी तक दिया है आगे भी देते रहेंगे और अपना प्यार हमारे साथ यू ही बरकरार रखेंगे और ईश्वर से प्रार्थना करिये की किरण जल्दी ही स्वस्थ हो जाय ।
बता दें कि अवार्ड वापसी के दौरान अनुपम और किरण खेर ने मिलकर अवार्ड वापस करने वालों के विरोध में एक आंदोलन चलाया था जिसे बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों का समर्थन भी मिला था और बॉलीवुड लागभग दो धड़ो में बाटता दिखाई दिया था ।उसके बाद लोकसभा चुनाव में उन्हें भाजपा ने चंडीगढ़ से प्रत्याशी बनाया था जहां से वो विजयी रही।