भाजपा प्रदेश मंत्री और जिला अध्यक्ष ने ली त्रिदेव प्रशिक्षण की तैयारी बैठक सीधी । भाजपा सेमरिया मंडल में आगामी त्रिदेव बूथ अध्यक्ष, बूथ महामंत्री और बीएलए प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारी बैठक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री और जिला संगठन प्रभारी राजेश पाण्डेय और भाजपा जिला अध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान ने तैयारियों का जायजा लिया।
प्रदेश मंत्री श्री पाण्डेय ने सभी कार्यकर्ताओ का आह्वान किया कि पूरी ताकत के साथ पूर्व योजना, पूर्ण योजना के साथ प्रशिक्षण वर्ग करे । भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चौहान ने त्रिदेव की संकल्पना को विस्तार से बताया ।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र मणि दुबे ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता सेमरिया मंडल अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रभारी और महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पूनम सोनी, रणबहादुर सिंह ,संतोष तिवारी, रामायण तिवारी , मंजुला गौतम, मुगलेश जायसवाल , रामानंद मिश्र , सतीश सिंह, कमलेश कुशवाहा ,अनंत मिश्र के साथ साथ समस्त मंडल पदाधिकारी ,शक्तिकेंद्र संयोजक उपस्थित रहे।