सीधी जिले में प्रदेश मंत्री के प्रथम नगर आगमन पर सीधी जिला भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में आम बजट पर प्रेस वार्ता में प्रदेश मंत्री राजेश पांडेय ने आम बजट में किये गए विभिन्न प्रावधानों और विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रदेश मंत्री ने कहा की केंद्र सरकार और वित्तमंत्री सीतारमण जी ने देश की सर्वांगीण उन्नति करने वाला बजट देश के समक्ष रखा है.
आत्मनिर्भर भारत के रोड मैप दिखाने वाला , स्वास्थ और कल्याण ,भौतिक और वित्तीय पूंजी , अवसंरचना आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकासोन्मुखी ,न्यूनतम सरकार अधिकतम शाशन की परिकल्पना वाला बजट है
,रेलवे के लिए बजट में 110055 करोड़ रुपयों का तथा 118101 करोड़ सड़क परिवहन हेतु प्रावधान बजट में किया गया है ,2023 तक सभी ब्रैड गेज रेल लाइन का विद्युतीकरण करने का लक्ष्य बजट में रखा गया है।
स्वास्थ कल्याण के लिए बजट में 223846 करोड़ आवंटित किया गया है, कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ की घोषणा की गयी है ,अनुसूचित जातिकल्याण के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कालर शिप स्किम में अनुसूचित जाति के 4 करोड़ छात्रों के लिए 2025 -26 तक 35219 करोड़ का आवंटन किया जाने की योजना है।
इंश्यूरेंस के क्षेत्र में fdi की लिमिट 49 से बढाकर 74 प्रतिशत कर दी गयी है, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उच्च शिक्षा कमीशन के गठन की योजना है, डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए 1500 करोड़ का प्रस्ताव रखा गया है, उज्वला योजना का विस्तार कर 1 करोड़ लाभार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है .
किसानो के लिए 2021-22 में एग्रीकल्चर क्रेडिट टारगेट 16.5 लाख करोड़ का रखा गया है, ग्रीन स्किम में जल्दी ख़राब होने वाली 22 फसलों को शामिल किया गया है।
वन नेशन वन राशन कार्ड को 32 राज्यों में लागु किया जाना है सामाजिक संगठनों राज्य सरकारों और प्राइवेट सेक्टर की मदद से 100 नए सैनिक स्कूल खोलने की योजना है। आदिवासी क्ष्रत्रों में 750 एकलव्य मॉडल स्कूल में सुविधाओं का सुधार होगा ।
पत्रकार वार्ता की शुरुआत में जिलाध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह चौहान ने प्रदेश मंत्री का स्वागत किया
और पत्रकारवार्ता का उद्देश्य बताया पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री डा विक्रम सिंह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व अध्यक्ष के के तिवारी युवा मोर्चा सीधी अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी जिला मिडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि द्विवेदी और बड़ी संख्या में पत्रकार गण मौजूद रहे।