सीधी । भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, संगठन शिल्पी एवं प्रदेश भाजपा के पित्र पुरूष कुशाभाऊ ठाकरे की जन्म शताब्दी वर्ष को संगठन पर्व के रूप में मनाएगी। स्वर्गीय ठाकरे पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए आदर्श हैं। वे सादगी और उच्च जीवन मूल्यों की प्रति मूर्ति थे।
उक्त आशय के विचार भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान ने भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय ठाकरेजी की जन्म शताब्दी वर्ष के उद्घाटन समारोह पर पार्टी कार्यालय में आयोजित सुंदरकांड के पाठ के पश्चात कहीं।
जिलाध्यक्ष श्री चौहान ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे जन्म शताब्दी वर्ष में हर बूथ का दृढीकरण करें । इसके पश्चात वर्चुअल रुप से भोपाल से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारियों का मार्गदर्शन मिला। जिसे बूथ स्तर पर आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से जिला उपाध्यक्ष अंजू पाठक, डा विक्रम सिंह चौहान, रविचंद्र सिंह परिहार, प्रमोद द्विवेदी, देव कुमार सिंह चौहान, अनिल पांडेय, अमलेश्वर चतुर्वेदी, बद्री मिश्रा, जिला महामंत्री विवेक कोल, अशोक पटेल, पूर्व जिला महामंत्री डॉ देवेंद्र त्रिपाठी, जिला मंत्री सुनीता रानी वर्मा, पूजा सिंह कुसराम, उर्मिला साकेत, ज्योति कुशवाहा, रमेश कुमार गुप्ता, राकेश सिंह रिंकू, जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे, पूनम सोनी, मनीला सिंह चौहान, रामस्वरूप मिश्रा, मीनाक्षी मिश्रा, किरण सिंह ,निशा सिंह,पुष्पराज सिंह चौहान, नरेंद्र गौतम, ललन सिंह, अखिल सिंह, संजय सिंह चौहान, स्वामी शरण मिश्रा, तुषार द्विवेदी, हीरालाल कोरी, धीरज सिंह, बच्चा गिरी, राकेश उपाध्याय, गणेश, राम राज गुप्ता, राम लाल पटेल ,देवेंद्र द्विवेदी, गुरदयाल केवट, संतोष साकेत सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।इसके पूर्व बजरंग मानस मंडल के अध्यक्ष एवं मंडल महामंत्री मुनिराज विश्वकर्मा ने सुंदरकांड का पाठ ध्वनि संगत के साथ किया । मंडली में राम लखन भारती, एस पी उपाध्याय, संकर्षण मिश्रा, के के तिवारी, गोविंद पांडे, राजेश रजक, रजनीश कोरी, एस पी वर्मा सहित अनेक लोग भाग लिए। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात श्री रामचरितमानस और भगवान बजरंगबली की आरती के साथ-साथ भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के शानदार भजनों का गायन किया गया । माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
वही कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती का कार्यक्रम मंडल स्तर पर मंडल अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह, संजय सिंह चौहान, दिनेश गुप्ता, प्रदीप शुक्ला, रजनीश शुक्ला, राजेश्वर पटेल, पुनीत पांडे, अनीता सिंह, कृष्ण लाल पयासी, सूर्य प्रताप सिंह, सुखनंदन पटेल, जयशंकर प्रसाद द्विवेदी, प्रवीण तिवारी की अगुवाई में हर्षउल्लास के साथ प्रत्येक बूथ पर मनाया गया।
मन की बात
मन की बात के जिला प्रभारी रामप्रसाद वैश्य ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम जिलें के प्रत्येक बूथ पर आयोजित किया गया जिसमें हजारों कार्यकर्ता सामिल हो कर लाभान्वित हुये।