भाजपाइयों ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना और मिले पीड़ित परिवार जनों से बंधाया ढाढ़स
सीधी । भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता इंद्र शरण सिंह चौहान ने घटनास्थल पर सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर शासन प्रशासन एवं पार्टी के वरिष्ठ जनों को घटना की पूरी जानकारी दी और पीड़ित जनों को सांत्वना देते हुए नजर आए।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री चौहान ने अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि आज सीधी जिले के ग्राम शरदा में बस के अनियंत्रित होकर नहर में गिर जाने से कई घरों के चिराग बुझ गए, घटना की सूचना मिलते ही प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री तुलसी सिलावट,रामखेलावन पटेल, प्रदेश महामंत्री और चुरहट विधायक शरदेन्दु तिवारी व सांसद श्री मती रीती पाठक से चर्चा उपरांत दिवंगत लोगों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। साथ ही माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा लोकप्रिय मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषित सहायता राशि परिजनों तक पहुंचाने के लिए मंत्री ने कमिश्नर रीवा को निर्देशित किया।भाजपा मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र मणि दुबे ने बताया कि पूर्व जिला अध्यक्ष डा राजेश मिश्रा,प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष सुभाष सिंह,किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्य परिषद के सदस्य उपेंद्र सिंह चौहान, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, मनोज भारती,आनंद बिहारी मिश्र,मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह, प्रदीप शुक्ला, रजनीश शुक्ला,अशोक वर्मा, पुष्पराज सिंह,निशांत मिश्रा,रामकुमार वर्मा ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को इस बज्रघात को सहने की शक्ति प्रदान करें साथ ही जो लोग घायल हैं वे शीघ्र ही स्वस्थ हो ऐसी कामना पार्टी के सभी पदाधिकारियों, सांसदों एवं विधायकों ने की है।
संवेदनशीलता की पराकाष्ठा
संवेदनशीलता दिखाते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री चौहान ने मंत्री तुलसी सिलावट और रामखिलावन पटेल, प्रदेश महामंत्री श्री तिवारी, सांसद श्रीमती पाठक के साथ मिलकर पीड़ित परिवार जनों के घर पहुंचकर परिवारजनों को संवेदना दी और कई परिवारों के अंतेषठी में भी शामिल हुए। चौफाल पवाई कि विभा प्रजापति के अंतिम दर्शन में शामिल होकर संवेदनशीलता दिखाई। मुख्यमंत्री सहायता राशि से पांच-पांच लाख और प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी गई। उल्लेखनीय है कि घटना स्थल की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर प्रदेश महामंत्री और सांसद के साथ-साथ जिले का प्रशासनिक अमला पूरे दल बल के साथ राहत बचाव के कार्य में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में लगा रहा। बड़ी तत्परता और मुस्तैदी से राहत और बचाव के कार्य को अंजाम दिया गया।इस अवसर पर सैकड़ों भाजपाई उपस्थित रह कर शोकाकुल परिवार को ढाढ़स बधाऐ।