सीधी । भारतीय जनता पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के बेमिसाल 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में तैयारी बैठक जिला पार्टी कार्यालय मे भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में प्रमुख रूप से अभियान के जिला प्रभारी वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर देवेंद्र त्रिपाठी और कार्यक्रम सह संयोजक द्वय प्रमोद द्विवेदी एवं विवेक कोल विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे।
अध्यक्षीय उद्बोधन में भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेमिसाल 8 वर्ष को सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, नल जल योजना, आयुष्मान भारत योजना, कोविड टीकाकरण अभियान, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम उज्जवला योजना, जनधन खाता, स्टैंड अप इंडिया, पीएम मुद्रा योजना, पीएम कौशल विकास योजना, मजबूत ढांचे से विकसित योजना, अर्थव्यवस्था में सुधार सहित दर्जनों योजनाओं के बारे में बताते हुए इसे जनता तक पहुंचाने की कार्ययोजन एवं अभियान में घर घर तक पहुंचने की बात कही और इन योजनाओं के साथ कांग्रेसी नेताओं को मुंह तोड जबाब देने की बात कहीं।
जिले के अभियान प्रभारी पूर्व जिला महामंत्री डॉ देवेंद्र त्रिपाठी ने जिले में 31 मई से 15 जून तक चलने वाले विभिन्न प्रकार के जन जागरूकता के कार्यक्रम को विस्तार से बताया। यह सभी कार्यक्रम जिला केंद्र से लेकर बूथ केंद्रों तक आयोजित होंगे। इनके प्रभारी भी नियुक्त किए गए। टोली के सदस्य भी बनाए गए। व्यापक कार्य योजना का ब्यौरा कार्यक्रम के जिला प्रभारी श्री त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं के समक्ष विस्तार से रखा और इसे पूरी तन्मयता और निष्ठा के साथ पूर्ण करने हेतु सभी कार्यकर्ताओं से अपील की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष अंजू पाठक, डॉ विक्रम सिंह चौहान, रविचंद सिंह परिहार, प्रमोद द्विवेदी, अनिल पांडे, बद्री मिश्रा, जिला महामंत्री विवेक कोल, अशोक पटेल, मोर्चा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष विवेक सिंह चौहान, प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक दीपक गुप्ता, जिला मंत्री लवकेश सिंह, अखिलेश पांडे, अमित प्रधान, सुनीता रानी वर्मा, उर्मिला साकेत, ज्योति कुशवाहा, मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे, दिलीप सिंह, मोर्चा अध्यक्ष ओं में निशांत मिश्रा, पूनम सोनी, राकेश मौर्य, लोरिक प्रसाद यादव, आगा मंसूर अली खान, मंडल अध्यक्षों में संजय सिंह चौहान, रजनीश शुक्ला, प्रवीण तिवारी, जयशंकर प्रसाद द्विवेदी, प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ओ में मनोज तिवारी, संतोष उर्मलिया, ललन सिंह, आनंद परियानी, प्रभा शंकर शर्मा, संदीप शर्मा, मुनिराज विश्वकर्मा, हीरा लाल कोरी सहित सभी मोर्चो के अध्यक्ष , सभी प्रकोष्ठों के संयोजक तथा मण्डल अध्यक्ष उपस्थित रहे।