सुभाष पांडेय गुरू भाई की रिपोर्ट
बोकारो झारखंड
बोकारो के सदर अस्पताल में दिनांक 20 फरवरी 2022 को झारखंड हेल्थ केयर नामक संस्थान के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जहां सिटी सेंटर, सेक्टर 4 में विशेष चिकित्सकों की देखरेख में रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न हुआ।
ज्ञातव्य हो कि आयोजित हुए इस रक्तदान शिविर में कई लोगों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया, ताकि किसी और को जीवन दिया जा सके। झारखंड हेल्थ केयर द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम का हिस्सा बनने के लिए कई लोग आगे भी आए और अन्य साथियों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया।
रक्त की कमी को देखते हुए ब्लड शेयर एन यू और झारखण्ड हेल्थ केयर के द्वारा सदर अस्पताल के सहयोग से 20 फरवरी 2022 को सिटी सेंटर,सेक्टर 4 में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बोकारो के जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।