सिंगरौली। सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत क्योंटली गाव के पनवार घाट में नाव डूबने से 3 लोग लापता हो गये । वहीं तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल प्रशासन गोताखोरों की मदद से दो बच्चों समेत एक महिला की तलाश जारी है।
पूरा मामला गढ़वा थाना अंतर्गत ग्राम क्योंटली के पनवार घाट की घटना है, जहां पर पुल न होने के कारण लोग नदी को नाव के सहारे पार किया करते थे।
आज शाम को जब नाव के द्वारा इस छोर से दूसरी ओर जा रहे थे उसी दौरान नाव पानी में डूब गयी। नाव में कुल 6 लोग सवार थे जिसमें 3 लोग तो बच गए लेकिन 2 बच्चे सहित एक महिला पानी में डूब गए।
डूबने वालों में से कन्हैया जायसवाल तथा छोटू जयवाल दोनों सगे भाई हैं और महिला का नाम अंजना केवट बताया जा रहा है। लोगों का अंदाजा है कि अब तक तीनों लोगों की मौत हो गई होगी, लेकिन अब तक किसी का शव नहीं मिल सका है फिलहाल जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को लगी। मौके पर पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और शव को गोताखोरों की मदद से ढूंढने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक 2 बच्चे सहित एक महिला का कोई भी पता नहीं चल सका है।
खबर इनपुट एजेंसी से