भोपाल l राजधानी भोपाल के कई ईलाकों में देह व्यापार का घिनौना कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। स्पा सेंटर, लॉज, होटल की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। वहीं, स्पा सेंटर में रेड के बाद आज एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें स्पा सेंटर संचालक पैसे के लेन देन को लेकर बात कर रहा है। बताया जा रहा है कि संचालक क्राइम ब्रांच के डीएसपी से पैसे के लेन देन को लेकर बात कर रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर क्राइम ब्रांच के डीएसपी दिनेश सिंह चौहान और स्पा सेंटर के मालिक का ऑडियो वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो में पैसे के लेन-देन को लेकर बात हो रही है। राजधानी भोपाल में कई स्पा सेंटर पर देह व्यापार का कारोबार जारी है, लेकिन पैसों ने किया पुलिस का मुंह बंद कर रखा है। पहले पुलिस ने स्पा सेंटर में रेड मारी फिर पैसे की लेनदेन को लेकर बात हुई है।
बता दें कि कुछ हफ्ते पहले ही पुलिस ने दबिश देकर लंदन स्पा सेंटर में देह व्यापार का खुलासा किया था। इस दौरान पुलिस की टीम ने युवक-युवतियों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया था। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद देह व्यापार संचालक और क्राइम ब्रांच डीएसपी दिनेश सिंह चौहान के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर बात हुई है।
खबर इनपुट एजेंसी से