नेशनल फ्रंटियर, शहडोल। आज जिले के प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमुई में आयोजित कार्यक्रम से कहा कि, कोरोना संकट अभी टला नही है, कोरोना वायरस खतम नही हुआ है इसलिए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवष्यक सावधानियां बरतनी होगी। बिना मास्क लगाए घर से बाहर न निकले, दो गज की दूरी बनाकर रखें, भीड़-भाड़ में न जाए, बाजारों में भी भीड़ एकत्रित नही होने दें, स्वच्छता का ध्यान रखें तथा बिना किसी अफ़वाह में आए टीकाकरण अवश्य कराए। सीएम ने कहा कि अब जरूरत है मास्क नही तो सामान नही, वैक्सीनेषन नही तो दुकान नही पर अमल करने की। जमुई ग्राम के लोगों ने इंग्लेण्ड और अमेरिका से भी आगे निकलकर जागरूकता का परिचय दिया है।
प्रदेश सरकार का खुला खजाना :
शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार का नारा है रामजी चिड़िया राम जी खेत अर्थात् गरीबों के लिए सरकार के खजाने खुले हुए है। सरकार ने नवम्बर माह तक 5 किलो निःशुल्क एवं 5 किलो एक रूपये मूल्य पर उचित मूल्य दुकान के माध्यम से गरीबों को अनाज वितरण करने का निर्णय लिया है। अगस्त माह से 10 किलो अनाज के पैकेट में अनाज का वितरण किया जाएगा।
सीएम ने रखी भवन की आधारशिला :
ग्राम जमुई में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शहडोल संभाग में 1 जून से शुरू किये गए राजस्व सेवा एवं ग्राम सेवा अभियान के तहत सौरभ को नामातंरण प्रमाण-पत्र, सुधा पाण्डेय, गंगू तथा लालमन को टीकाकरण प्रमाण-पत्र एवं सेजल साहू को आयुष्मान कार्ड़ का वितरण किया। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा जमुई में 20 लाख रूपये की लागत से ग्राम पंचायत भवन तथा 7 लाख 80 हजार रूपये की लागत से बनने वाले ऑगनवाड़ी भवन की आधारशिला रखी गई। भवन के निर्माण ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा कराया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम जमुई में सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा भी की।
सीएम के कार्यक्रम में उमड़ा सैलाब :
कार्यक्रम में प्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह, जनजातीय कार्यमंत्री मीना सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री एवं शहडेाल जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल, विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, ब्यौहारी शरद कोल, जैतपुर मनीषा सिंह, आयुक्त शहडोल संभाग राजीव शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक जी. जनार्दन, कलेक्टर डाॅ. सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, ग्राम पंचायत सरपंच भाईया लाल बैगा के साथ ही उप सरपंच मीनू सिंह उपस्थित रहें।