नेशनल फ्रंटियर उमरिया। आज जिले में अल सुबह मुख्यालय स्थित अवैध शराब का व्यापार कर रहे जिन लोगों पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कार्यवाही को अंजाम दिया, और उनकी दुकानों को हटाते हुए गन्दगी दूर की है, उनको लेकर FIR के निर्देश भी दिए हैं। विदित हो कि जहां सब्जी मंडी स्थित है, वहीं किनारे अतिक्रमण कर रखे गए कुछ ठेलों पर से अवैध शराब को बेची जा रही थी, यही नहीं यहां पर सुराप्रेमियों को बैठाकर शराब भी पिलाया जाता था, जिसके बाद आज रविवार को सुबह कलेक्टर ने संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की और अवैध शराब बेचने वालों की दुकानों का अतिक्रमण हटवाते हुए, उन पर एफआईआर के निर्देश दिए हैं। शाम होते ही जहां महफ़िल सज जाती थी, वहीं सुबह से शराब बिक्री का कार्यक्रम शुरू हो जाता था। जबकि उक्त स्थान पर सब्जी मंडी स्थित है, जहां जिले के सभ्य और प्रतिष्ठित घराने की महिलाएं एवं पुरुष सब्जी खरीदारी के लिए भी आते थे, जिसे लेकर उक्त कार्यवाही को अंजाम देते हुए कलेक्टर ने गन्दगी हटाने का कार्य किया।