आनंद अकेला की रिपोर्ट
सीधी। आने वाले 2023 के विधानसभा चुनावों एवं 2024 के लोकसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए संगठन को नए सिरे से तैयार करना और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का हम सब को प्रयास करना है। यह बात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कही।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुचवाही की बैठक ज्ञान सिंह चौहान अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी के मुख्य आतिथ्य, लालवेद्र सिंह अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुचवाही की अध्यक्षता एवं दयाशंकर पाण्डेय उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी एवं आकाश राज पांडे मीडिया प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी के विशिष्ट आतिथ्य में कुचवाही में संपन्न हुई। बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संगठनात्मक कार्यों एवं ब्लॉक से लेकर बूथ स्तर तक के संगठन के नवीनीकरण के संबंध में चर्चा एवं समीक्षा की गई। साथ ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में उक्त ब्लॉक के समस्त बूथों पर कार्यक्रमों के आयोजन एवं मंडलम एवं सेक्टर स्तर पर आगामी बैठकों को लेकर कार्ययोजना तैयार की गई। बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी प्रत्येक सप्ताह में एक दिन निर्धारित कर बूथों पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठकर आयोजित करें। साथ ही प्रत्येक 15 दिन में मंडलम, सेक्टरों की बैठकें आयोजित की जाएं। बैठकों के दौर के बाद प्रत्येक माह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित कर पूरे महीने के कार्यक्रमों एवं बैठकों की समीक्षा कर आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया जाए। आने वाला वर्ष चुनावी वर्ष होगा इसलिए, हम सबको आज से ही कमर कस के तैयार होना होगा और बूथ तक के संगठन को मजबूत और सक्रिय करने की आवश्यकता है, जिससे चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी बूथ तक अपने कार्यकर्ता के माध्यम से अपनी योजनाएं अपने घोषणा पत्र में किए गए वादे और अपनी विचारधारा को पहुंचा सकें।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालवेंद्र सिंह में ब्लॉक द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों एवं आगामी दिनों की रणनीति की रूपरेखा प्रस्तुत की और अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में ब्लॉक से लेकर बूथ तक की कमेटियों में ऊर्जावान और युवाओं को महत्त्व दिया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से लालजी सिंह, राणा प्रताप सिंह, जगदीश तिवारी सरदा, संकर्षण सिंह, राघव भान गुप्ता, छोटे लाल गुप्ता, बालमुकुंद मिश्रा, रामनाथ सिंह, भूपेंद्र सिंह, भरतलाल वर्मा, बंसीलाल गुप्ता, सोनई साहू, दानबहादुर सिंह, अंबिका प्रसाद गुप्ता, अखिलेश सिंह, राकेश पाण्डेय, रामदीन साकेत, फडेंद्र प्रसाद गुप्ता, कमलेश्वर सिंह, राजपाल गुप्ता सहित प्रमुख ब्लॉक पदाधिकारी,मंडलम, सेक्टरों के पदाधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।