सीधी
विहिप बजरंगदल द्वारा देशभर में गीता जयन्ती के शुभ अवसर पर 14 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक शौर्य संचलन का कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।जिसमें लाखों कार्यकर्ता जिला केंद्र पर बजरंगदल के गणवेश में संचलन करेंगे।उसी निमित्त सीधी जिले में भी 14 दिसम्बर को शौर्य संचलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।किन्तु गणवेश की उपलब्धिता न होने के कारण यह कार्यक्रम 25 दिसम्बर 2021,दोपहर 1 बजे से स्थानीय पूजा पार्क में आयोजित किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम के निमित्त जिला पदाधिकारियों की बैठक गणेश सिंह परिहार जिलाकार्याध्यक्ष विहिप की अध्यक्षता एवं पुजेरीलाल मिश्रा जिला मंत्री विहिप,श्रीराम सोनी“सोहिल”जिला संयोजक बजरंगदल के विशेष उपस्थित में सम्पन्न हुई।जिसमें कार्यक्रम के संदर्भ में महत्वपूर्ण निर्णनय लिए गए।जिसमें बजरंगदल का गणवेश समय पे उपलब्ध न होने के कारण 14 दिसम्बर की जगह 25 दिसम्बर को कार्यक्रम करने की कार्ययोजना बनी एवं कार्यक्रम के सुव्यवस्थित संचालन हेतु दायित्व भी सौंपा गया।
उक्त बैठक में जिलाकार्याध्यक्ष ने कहा कि 6 दिसंबर 1992 को बाबरी ढांचा गिराया था। उस दिन गीता जयंती का पर्व था। गीता जयंती प्रतिवर्ष 6 दिसंबर को ही मनाई जाती है। इस वर्ष गीता जयंती 14 दिसंबर को है। गीता जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को शौर्य दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इतना ही नहीं बाबरी ढांचा हटाने का दिन सदैव स्मरणीय रहे, इसलिए इस वर्ष शौर्य दिवस 14 दिसंबर से 25 दिसंबर तक निरंतर 11 दिन तक मनाया जाएगा।उक्त बैठक की जानकारी गगन अवधिया जिला सह प्रचार प्रसार प्रमुख द्वारा दी गई।