नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 मे भरौला के पास देर रात कार सडक हादसे का शिकार हो गई। वैवाहिक कार्यक्रम से वापस उमरिया की ओर आ रही कार मे सवार 4 लोग घायल हो गए, जिसमें जिला मुख्यालय से प्राथमिक उपचार कर तीन घायलों को जबलपुर रेफर कर दिया गया। उमरिया की ओर आ रही कार एमपी51सीए0541 में सवार लोग दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चार घायल हो गये। सभी घायल उमरिया जिले के बताए जा रहे हैं।