सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरु भाई)
चुरहट। प्रशासन द्वारा लगातार छात्र हित में विभिन्न प्रकार की योजनाएं लाई जाती हैं, ताकि उन योजनाओं से मिलने वाले लाभ से छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके।
इसी तारतम्य में दिनाँक 04 मार्च 2022 को दोपहर 12:00 बजे से चुरहट स्थित एपीएस (आईटी) कॉलेज में नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से कैरियर गाइडेंस एवं कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां सभी छात्र छात्राओं को कैरियर गाइडेंस एवं कैरियर काउंसलिंग के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम पधारे हुए अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर माता सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई जहां सभी छात्र छात्राओं को उनके लक्ष्य एवं पढ़ाई संबंधी विषयों पर चर्चा करते हुए उनका ध्यान आकृष्ट कराया गया। साथ ही सभी विद्यार्थियों को अच्छी पढ़ाई करने एवं अच्छे कार्य करते हुए राष्ट्र कार्य करने की प्रेरणा भी अतिथियों के द्वारा दी गई है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी बृजेश पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह संजीव पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एपीएस (आईटी) कॉलेज चुरहट के प्राचार्य हरि नारायण तिवारी के द्वारा की गई। वहीं कार्यक्रम का मंच संचालन नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी अर्जुन सिंह चौहान द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को आयोजित करवाने में लाल जी बुनकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।