नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र में शुक्ला बस सर्विस का चालक रवि पिता शिव चरण रजक उम्र लगभग 29 वर्ष निवासी ग्राम धमनी का शव सन्दिग्ध परिस्थितियों में भुंडी के आगे स्थित बिजौरा पुलिया के करींब सड़क पर मिला है। अलबत्ता चालक जिस स्कूटी वाहन से घर के लिए निकला था, बताया गया कि वो स्कूटी वाहन शव से कुछ दूर खेत पर मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर नौरोजाबाद पुलिस पहुंच, जांच और जरूरी कार्यवाही मे जुट गई। वहीं चालक के शव का पीएम करा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में बताया जाता है कि मृत चालक रवि देर रात बस स्टैंड पर शुक्ला बस सर्विस की बस खड़ी कर अपने क्लीनर नवल सिंह को ये बताकर निकला था, कि वह अपनी बहन के घर ग्राम कछरवार जा रहे है, वही रात सोएंगे और सुबह आ जाएंगे। वहीं क्लीनर को जानकारी दे किसी दूसरे की स्कूटी लेकर मृतक निकल गया था। वहीं कछरवार के लिए निकला मृत चालक ग्राम भुंडी के आगे पुलिया के पास किन परिस्थितियों में पहुंचा, और किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई, इसके अलावा उसकी स्कूटी घटना स्थल से दूर खेत पर कैसे पहुंची जांच का विषय है। लिहाजा नौरोजाबाद पुलिस जांच कर रही है।