नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले के घँघरी ओव्हर ब्रिज के पास बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा एक चाय वाले की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम अनिल बर्मन है, उक्त युवक घंघरी में स्थित मिश्रा दुकान को किराए से लेकर चाय बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। चाय समोसा बेचने वाले युवक अनिल बर्मन उर्फ चिरकुट का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं आसपास के लोग इस वारदात के बाद दहशत में है। परिजनों के अनुसार बीती रात मृतक अनिल घर नहीं पहुंचा, तो उसकी तलाश देर रात तक कि गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। वहीं आज मंगलवार की सुबह उसकी लाश नेशनल हाईवे 43 के घंघरी ओव्हर ब्रिज के किनारे मिली।
सूत्रों की माने तो मृतक के शव की बरामदगी, जिस स्थान पर की गई है, उक्त स्थान पर शराब और पानी की बोतलें बरामद हुई हैं। साथ ही पुलिस को कारतूस का खाली खोखा भी बरामद हुआ है। जैसे ही ओव्हर ब्रिज के किनारे सुबह लोगों ने शव देखा, तो शहर में सनसनी फैल गई, जिसके बाद जानकारी पुलिस को दी गई, मौका स्थल पर पुलिस पहुंची और अपनी कार्यवाही शुरू कर दी। गरीब चाय वाले कि हत्या के बाद न्याय को लेकर लोगों द्वारा स्टेट हाईवे में लगभग 2 घण्टे तक चका जाम किया गया, आक्रोशित भीड़ द्वारा किए गए चका जाम की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल अपना दल बल लेकर, व एसडीएम आक्रोशित जनों को शांत कराने पहुंचे। पुलिस अधीक्षक और एसडीएम द्वारा समझाइश देते हुए आक्रोशित जनों को आश्वासन दिया गया, कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। और साथ ही साथ निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी। प्रशासनिक समझाइश के बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ, और उनके द्वारा चका जाम खोल दिया गया। आलम यह है कि एक गरीब चाय वाले कि इस तरह से हत्या को लेकर लोगों में खौफ़ की स्थिति बनी हुई है, जबकि मृतक के व्यापार और उसके परिवारिक स्थिति को देखकर चर्चा है, कि उसकी इस तरह से मौत समझ से परे हैं। हालांकि पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद लोगों का भरोसा वर्दीधारियों पर गहरा हो चला है। वहीं पुलिस लगातार हर पहलू की जांच कर रही है। अब लोगों को आरोपियों के गिरफ्तारी का इंतजार है, वहीं आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद ही हत्या मामले में शामिल आरोपियों और उसके कारण से पर्दा उठ सकेगा।