नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले के घुनघुटी वन परिक्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 43 में अज्ञात वाहन ने चीतल को ठोकर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा सोमवार की दरमियानी रात का बताया जा रहा है, जहां नेशनल हाईवे में सड़क पार कर रहे वन्यजीव चीतल की अज्ञात वाहन से ठोकर के दौरान मौत हो गई। नेशनल हाईवे में वन्यजीवों की मौत का मामला आये दिन प्रकाश में बना रहता है। घटना घुनघुटी हाई स्कूल के समीप का बताया जा रहा है। बता दें कि जंगल क्षेत्र के बीचों बीच हाईवे गुजरने से वन्यजीव अक़्सर सड़क पार करते हैं, जहां से गुजरने वाले वाहनों के चपेट में आने से वन्यजीव हादसे का शिकार हो जाते हैं। घुनघुटी वन परिक्षेत्र अधिकारी हरीश तिवारी ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ पीओर काटा गया है, जिसकी जांच की जा रही है।