ब्यौहारी/शहडोल। जिले ब्यौहारी विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में कृमि मुक्ति दिवस पर छात्रों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई गई। इस अवसर पर 1 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को सभी स्कूलों एवं आँगन वाड़ी केंद्रों में एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई गई। बीसीएम (Block Community Mobilizer) राम नरेश कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया, कि बीते 16 सितंबर को मॉप-आप राउंड अंतर्गत छूटे हुये बच्चों को नियमानुसार सुपरवाइजर और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा एक साथ मिलकर आंगनवाड़ी केंद्र सहित घर-घर जाकर एल्बेंडाजोल की गोली का सेवन कराया गया। ब्यौहारी ब्लॉक अंतर्गत एक से उन्नीस वर्ष तक के बच्चों को चिन्हित कर उनके उम्र अनुसार एल्बेंडाजोल की गोलीयों का सेवन कराते हुए उनकी जानकारी सूचीबद्ध की गई।