नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। आज नेशनल हाईवे 43 में कथली उद्गम के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से चीतल की मौत हो गई। हादसा उमरिया वन मण्डल अंतर्गत चंदिया परिक्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे में कथली उद्गम के पास हुआ है। जिसमें अज्ञात वाहन की टक्कर से मादा चीतल की मौत हो गई, जिसकी उम्र लगभग दो वर्ष बताई गई है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचा वन अमला, जांच मे जुटा हुआ है।