सीधी। भारतीय जनता पार्टी जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे ने बताया कि भाजपा के जिला महामंत्री और जिला पंचायत सीधी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष केमला प्रजापति का कोरोना के कारण स्वर्गवास हो गया।
जिस का समाचार मिलते ही प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत और पूर्व केंद्रीय मंत्री सासंद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान और मीडिया के माध्यम से शोक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें पार्टी का सच्चा सिपाही बताया और उनके निधन से पार्टी ने एक महत्वपूर्ण अपना कार्यकर्ता खो दिया , जिसकी कमी पार्टी को सदैव रहेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना भी की ।