नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिला मुख्यालय से महज दस किलो मीटर दूर स्थित सेंट्रल बैंक के करकेली ब्रांच में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया गया कि नौरोजाबाद थाना अंतर्गत करकेली मे स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बीती रात शटर तोड़कर चोरों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया। बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा सटर को तोड़कर बैंक के अंदर घुस कर चोरी को अंजाम दिया गया। बैंक प्रबंधक जब 16 दिसंबर को सेंट्रल बैंक पहुंचे तो देखे कर हक्का-बक्का रह गए, एक साइड शटर का ताला टूटा हुआ और शटर निकला हुआ था। जिसके बाद बैंक प्रबंधन ने थाना नौरोजाबाद को सूचित किया, मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जानकारी जुटाते हुए जांच की जा रही है।