सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरु भाई)
रिपोर्ट…✒️
चुरहट। चुरहट पुलिस को आरोपी वारंटी सुखलाल कोल के विषय में सूचना प्राप्त हुई, जिस पर चुरहट थाना प्रभारी सतीश मिश्रा ने टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु भेजा।
सन 1995 से लगातार फरार चल रहे आरोपी वारंटी सुखलाल कोल, पिता रामबख्स कोल, निवासी चुरहट को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। आरोपी सुखलाल कोल पर चुरहट थाने में धारा 323, 324, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध था।
संपूर्ण कार्यवाही में चुरहट थाना प्रभारी सतीश मिश्रा, एएसआई कप्तान सिंह, प्रधान आरक्षक आशीष सिंह, आरक्षक राकेश पाठक, आरक्षक रणफते सिंह, आरक्षक बृज किशोर शुक्ला, आरक्षक नरेंद्र पांडे, अंकित मिश्रा, महेंद्र शुक्ला, महिला आरक्षक पूजा और अंजू वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।