चुरहट। अधिवक्ता संघ चुरहट के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के द्वारा दिनांक 26 अप्रैल 2021 को समय लगभग 3:00 बजे कोविड -19 के सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सिविल न्यायालय चुरहट में बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद सिंह के द्वारा की गई। ज्ञातव्य हो कि अधिवक्ता संघ चुरहट के चुनाव प्रक्रिया 8 अप्रैल 2021 को संपन्न हुई जिसकी मतगणना भी 8 अप्रैल 2021 को ही संपन्न हुई थी, तथा नए विजई उम्मीदवारों के द्वारा अपने दायित्व का निर्वहन करने की बात कही गई थी।
ज्ञातव्य हो कि अधिवक्ता संघ चुरहट के पूर्व अध्यक्ष/सचिव के द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अभी तक कोई पदभार नहीं सौंपा गया है, जिससे कि सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने एक पक्षीय बैठक कर पूर्व पदाधिकारियों अध्यक्ष/सचिव को सूचना जारी करते हुए तीन दिवस के भीतर पदभार सौंपने की बात कही है। साथ ही अधिवक्ता संघ चुरहट ने बैठक कर नवीन पदाधिकारियों के द्वारा कुछ महत्वपूर्ण विषयों को लेकर चर्चा करते हुए निर्णय लिए। जिसमें अधिवक्ता संघ के बैठक व्यवस्था की साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था तथा कोविड-19 जैसी घातक महामारी को मद्देनजर रखते हुए विभिन्न प्रकार की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
अधिवक्ता संघ चुरहट के द्वारा अधिवक्ता संघ के लेटर पैड व पदाधिकारियों की सील एवं संघ के वकालतनामा व मेमो की उपलब्धता सुनिश्चित हो इसके लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए तथा अधिवक्ता संघ के कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए सर्व सहमति से कार्य प्रारंभ किया गया।
अधिवक्ता संघ चुरहट के द्वारा सिविल न्यायालय चुरहट में की गई बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष अधिवक्ता विनोद सिंह, उपाध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश मिश्रा, सचिव अधिवक्ता राम लखन पटेल, सह सचिव श्रीमती सविता श्रीवास्तव, पुस्तकाध्यक्ष हेमराज पटेल, कोषाध्यक्ष अधिवक्ता पन्ना लाल सोनी तथा अन्य अधिवक्तागण भी उपस्थित रहे।