सीधी।सीधी विधानसभा के सेमरिया के स्थानीय मैदान झगरहा में अमर कप क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे सोपान के शुभारंभ में मुख्य अतिथि युवा नेता पूर्व अध्यक्ष जनभागीदारी गुरुदत्त शरण शुक्ल मालिक।
कार्यक्रम के अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह परिहार विधायक ,प्रतिनिधि सिहावल ब्लॉक रामस्वरूप जी कुचवाही मंडल के पूर्व अध्यक्ष उमेश यादव रण बहादुर सिंह जी बाबा गौतम भाजयुमो नगर मंडल अध्यक्ष अम्बुज सिंह चौहान बालेंद्र कुशवाहा सोनू शर्मा दिलीप पाण्डेय ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया । श्री शुक्ला ने खिलाड़ियों को शुभकामनाओं के साथ मंच को संबोधित करते हुए आयोजन समिति को आयोजन हेतु दस हजार रुपए सहायता शुल्क के रूप में प्रदत्त किया गया ।
वहीं 8 लाख की लागत की सेमरिया में ओपन जिम की घोषणा की । कल का उद्घाटन मैच चुरहट और मनिकवार के बीच खेला गया चुरहट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 20 ओवर पर 167 रन बनाए मनिकवार की ओर से जवाबी पारी में मनिकवार ने 19 ओवर 2 गेंद में पूरी पारी केवल 146 रनों पर सिमट गई।
इस तरह पहला उद्घाटन मैच चुरहट 21 रन से जीत गई चुरहट की ओर से आकाश 33 गेंदों में 48 रन जय ने 23 गेंदों में 41 रन बनाए वहीं आदेश ने 13 गेंदों पर 23 रन बनाए व चार विकेट लिए ।
आदेश को मैन आफ द मैच दिया गया पुरस्कृत किया गया जिस के प्रायोजक रजा ऑटो पार्ट्स प्रो. बदूद अहमद थे ।
इस अवसर पर आयोजन समिति से प्रदीप शर्मा राजा प्रवीण पाण्डेय अंचित गौतम अंश बदूद अहमद रिशव पांडेय विजय अभिषेक एवम् सैकड़ों दर्शक मौजूद थे ।
मैच के कमेंटेटर सुदीप सोनू व अंचित थे एवम् स्कोरर शुभम् सोनी व मकबूल अहमद थे ।