आनंद अकेला की विशेष रिपोर्ट
भोपाल। सूबे के सीएम शिवराज सिंह अपनी चौथी पारी में पूरी तरह से बदले तेवर में नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री इस बार गलत काम करने वाले किसी को भी छोड़ने के मूड में नहीं है। यही कारण है पूरे प्रदेश में जहां एक ओर माफिया के खिलाफ तेजी से कार्रवाई चल रही है तो वहीं नए अपराधियों को भी नहीं छोड़ा जा रहा है। सीएम शिवराज पूरे प्रदेश को शांत, सुरक्षित और सुशासित प्रदेश बनाने की कवायद में पूरा जोर लगा रहे हैं। इसकी वजह से वे खुद और सरकार में नंबर दो गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा खतरनाक मूड में दिख रहे हैं। यही वजह है कि अब उनके निशाने पर लगातार सभी तरह के माफिया और अपराधी बने हुए हैं। अब इसके परिणाम भी दिखना शुरू हो गए हैं। कई जगहों पर कार्रवाई का दौर भी चल रहा है। ऐसे मामलों में कार्रवाई के लिए सीएम द्वारा न केवल प्रशासन को खुली छूट दे दी है, बल्कि खुद भी लगातार निगरानी रख रहे हैं। उधर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी एलान कर दिया है कि अब सरकार के राडार पर गुटखा व सहकारिता माफिया हैं। जल्द प्रदेशभर में इनके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में तो खुलकर प्रशासन से कहा है कि गुंडे, बदमाश, माफियाओं को न केवल तबाह कर दो बल्कि पूरी तरह से उन्हें मिटा दो। उन्होंने माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि वे या तो मध्यप्रदेश छोड़ दें या फिर तबाह और बर्बाद होने के लिए तैयार रहें। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में अब हुक्का पार्टी, ड्रग पार्टी भी नहीं चलने देने की भी चेतावनी दी है। उनका कहना है कि वे अपने बच्चों का भविष्य बर्बाद नहीं होने देंगे। उन्होंने एलान किया कि इस बार मैं मुख्यमंत्री खनन माफिया, भू-माफिया, गुंडे, बदमाशों को ठीक करने के लिए ही बना हूं। भू-माफिया के अवैध कब्जे से जमीन छुड़ाकर उसके पट्टे गरीबों को दिए जाएंगे। इससे पहले सीएम चौहान ने निरंजनपुर (सांवेर विधानसभा क्षेत्र) में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बेटियों की पूजा करता हूं, उनसे ज्यादती करने वाले किसी भी कीमत पर नहीं छोड़े जाएंगे। समाज के दुश्मनों का मैं दुश्मन हूं, इन माफियाओं को जेल से निकलने नहीं दूंगा। बेटियों को बहला-फुसलाकर, लालच, भय, प्रलोभन देकर ले जाने वालों के खिलाफ कानून बना दिया है, इन्हें अब जेल में भेजेंगे।
वहीं मिलावट करने वालों के खिलाफ भी सीएम शिवराज काफी सख्त मूड़ में दिख रहे हैं। मिलावट करने वालों सावधान हो जाओ, किसी को छोडूंगा नहीं। पत्थरबाजों के खिलाफ आजीवन कारावास का कानून बना रहा हूं। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले, सुन लो, यह हरकत किसी ने की तो उनकी संपत्ति राजसात कर नुकसान की भरपाई करूंगा। इसके पहले भी उनके द्वारा खुलेआम माफिया को चेतावनी दी गई थी। उस समय उनके द्वारा खुद के मूड को खतरनाक बताते हुए कहा कि माफिया या तो प्रदेश छोड़ दें अन्यथा उन्हें दस फीट नीचे गाड़ दूंगा। उनका कहना है कि अब प्रदेश में न तो गुंडे बदमाशों की चलने वाली है और न ही किसी फन्ने खां की।
माफिया सीधे निशाने पर
प्रदेश में की जा रही माफिया के विरुद्व कार्रवाई में उनकी आर्थिक कमर तोड़ने का काम किया जा रहा है। यही नहीं उनके द्वारा कब्जा कर किए गए निर्माणकार्यों को भी पूरी तरह से ध्वस्त किया जा रहा है। हालांकि इस तरह की कार्रवाई प्रदेश में तीन बड़े नगरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में ही लगातार देखने को मिल रही है।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा सुधर जाओ
शिव के बाद अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी गुटखा व सहकारिता माफिया के खिलाफ हुंकार भरी है। उनका कहना है कि जिस तरह से विभिन्न माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है उसी तर्ज पर अब गुटखा और सहकारिता माफिया के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इंदौर पुलिस प्रशासन की ड्रग माफियाओं के विरुद्ध की गई कार्यवाही की सराहना की है। गृह मंत्री ने कहा कि हर प्रकार के माफिया को सरकार पूरी तरह से समाप्त कर ही दम लेगी। उनका कहना है कि हमने अब तक जो कहा, वो करके दिखाया है। हमारी सरकार बनने के बाद भू-माफियाओं और ड्रग माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। अगला नंबर गुटखा माफियाओं का है। उनका कहना है कि हरेक माफिया को ढूंढ़-ढूंढ़ कर समाप्त किया जाएगा।