आनंद अकेला की विशेष रिपोर्ट
भोपाल/सीधी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार देर शाम मंत्रियों को जिले के प्रभार बांट दिए। सीएम शिवराज सिंह ने मीना सिंह माडवे को सीधी जिले का प्रभारी मंत्री बनाया है। इससे पहले बिसाहू लाल साहू जिले के प्रभारी मंत्री थे। बिसाहू लाल को अब रीवा और मण्डला जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है, जबकि मीना सिंह माडवे को सीधी और अनूपपुर जिला का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस बार अपने निर्णय ने पार्टी के दिग्गज नेताओं को विशेष तरजीह दी है। यही कारण है कि उन्होंने बड़े नेताओं के करीबी मंत्रियों को उनके पसंदीदा जिले का प्रभार दिया है। बुधवार देर शाम जारी सूची में सीएम शिवराज ने हर पहलू का विशेष ध्यान रखा है। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को इंदौर तो नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह को भोपाल का प्रभार दिया है। वहीं बिसाहूलाल सिंह को रीवा का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव को जबलपुर, निवाड़ी और तुलसीराम सिलावट को ग्वालियर के साथ हरदा का प्रभार सौंपा है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा उज्जैन और कटनी के प्रभारी होंगे। प्रभार बांटने से पहले मुख्यमंत्री अज्ञातवास पर रहे। इस दौरान उनके साथ प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी थे। माना जा रहा है कि उन्होंने मंत्रालय से लेकर मैदानी स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
प्रतिबंध हटा, अब होंगे तबादले
गुरुवार से तबादलों पर से प्रतिबंध हट जायेगा। तलाबला नीति के तहत 31 जुलाई तक तबादले होंगे। जिला स्तर पर स्थानांतरण प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से होंगे। वहीं, राज्य स्तरीय तबालले विभागीय मंत्री कर सकेंगे। कोरोना या गंभीर बीमारी से पीड़ित अधिकारी या कर्मचारी का स्थानांतरण उसकी स्वेच्छा से प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री समन्वय से हुए तबादलों में यदि कोई परिवर्तन करना है तो इसके लिए प्रस्ताव मुख्यमंत्री समन्वय भी भेजना होगा। मंत्री सीधे अपने स्तर से ऐसे तबादले नहीं कर सकेंगे।
किसे कहां का मिला प्रभार?
विजय शाह को सतना, नरसिंहपुर, बिसाहूलाल सिंह को मंडला, रीवा, यशोधराराजे सिंधिया. को देवास, आगर मालवा, मीना सिंह मांडवे को सीधी, अनूपपुर, कमल पटेल को खरगोन, छिंदवाड़ा, गोविंद सिंह राजपूत को भिंड, दमोह, बृजेंद्र प्रताप सिंह को होशंगाबाद, सिंगरोली, विश्वास सारंग को टीकमगढ़, विदिशा, डॉ. प्रभुराम चौधरी को धार, सीहोर, डॉ. महेंद्र सिंह सिसोदिया को शिवपुरी, प्रद्युम्न सिंह तोमर को अशोकनगर, गुना, प्रेमसिंह पटेल को बुरहानपुर, ओमप्रकाश सखलेचा को छतरपुर, सिवनी, उषा ठाकुर को नीमच, खंडवा, अरविंद भदौरिया को सागर, रायसेन, डॉ. मोहन यादव को राजगढ़, डिंडोरी, हरदीप सिंह डंग को बड़वानी, बालाघाट, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को मंदसौर, आलीराजपुर, भारत सिंह कुशवाह को मुरैना, श्योपुर, इंदर सिंह परमार को बैतूल, झाबुआ, राम खेलावन पटेल को शहडोल, रामकिशोर कांवरे को उमरिया, पन्ना, बृजेंद्र सिंह यादव को शाजापुर, सुरेेश धाकड़ को दतिया, ओपीएस भदौरिया को रतलाम जिले का प्रभार दिया गया है।