आनंद अकेला की विशेष रिपोर्ट
भोपाल/सीधी। मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० बीएल मिश्रा के द्वारा जानकारी दी गई कि अब प्रदेश सरकार द्वारा कोविड के मरीजों को आयुष्मान भारत निरामय योजना के तहत नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी जाएगी। जिनके पास आयुष्मान कार्ड है और कोरोना संक्रमित हो गए है तो वो शासकीय चिकित्सालय या योजना से संबद्ध निजी चिकित्सालय में भर्ती हो कर अपना इलाज निःशुल्क करा सकेंगे। इस योजना के अंतर्गत परिवार के किसी सदस्य को कोरोना होने पर यदि उसके पास कार्ड नहीं है तो समग्र आईडी, आधार कार्ड, राशन कार्ड की पर्ची दस्तावेज के आधार पर अस्पताल में भर्ती एवं उपचार का लाभ दिया जाएगा।
अब जिले में आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों का नि:शुल्क कोरोना का इलाज किया जा रहा है। जिनके पास कार्ड नहीं है और वह आयुष्मान योजना की पात्रता रखते हैं उनके कार्ड भी बनाए जा रहे हैं। मरीजों को इस योजना का लाभ केवल आयुष्मान योजना के अंतर्गत संबद्ध चिकित्सालयों में भर्ती होने पर दिया जा रहा है।
यदि परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है तो भी सभी सदस्यों को कोरोना संक्रमित होने पर भर्ती एवं उपचार का लाभ दिया जाएगा। भर्ती मरीज के परिजनों द्वारा तीन दिन के अंदर मरीज का आयुष्मान कार्ड बनवा कर अस्पताल में प्रस्तुत करना होगा। कार्ड बन जाने पर मरीज के सीटी स्कैन, जांच, उपचार की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जा सकेगी।
सीएमएचओ. डॉ० मिश्रा ने बताया कि जिले में जिला अस्पताल, मिश्रा नर्सिंग होम में कार्ड भी बनाने की सुविधा प्रदान की जा रही है। साथ ही जिला अस्पताल के आयुष्मान कक्ष में भी कार्ड बनाए जाते हैं। जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है वहां पहुंचकर अपना कार्ड बनवाएं और योजना का लाभ प्राप्त करें।
वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि मंगलवार रात्रि 12 बजे तक कुल 602 सैंपल जांच के लिए भेजे गए और 797 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमे से 183 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। सीएमएचओ डा मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से व्यक्तियों को स्वस्थ होने के बाद मंगलवार को 148 व्यक्तियो को डिस्चार्ज किया गया है। सभी को अपने घर पर अभी एक सप्ताह एहतियात बरतते हुए प्रदान की गई दवाओं का सेवन करने की सलाह दी गई। साथ ही सामाजिक दूरी, मास्क का उपयोग, बारंबार हाथ धोते रहने जैसी सावधानियां रखने की समझाइश दी गई है।
अब जिले में कुल 7947 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 6155 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, और अब जिले में कुल 1739 एक्टिव केस हो गए हैं तथा जिले में अब तक मृत्यु के कुल प्रकरण 53 हैं।