आनंद अकेला की विशेष रिपोर्ट
रीवा/सीधी। मंगलवार को सीधी बस हादसे के मृतकों के प्रभावितों से मिलने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर सीधी पहुंचेंगे। जहां से दुर्घटनास्थल का निरीक्षण कर दुर्घटना से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे। साथ ही क्षेत्र में लगने वाले जाम व दुर्घटना के संबंध में अधिकारियों से जानकारी लेकर विशेष निर्देश देंगे।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे वो भोपाल से विशेष विमान से रीवा के लिए रवाना होंगे। रीवा से हेलीकाप्टह के द्वारा रामपुर नैकिन के स्टेडियम में उतरेंगे। यहां से वो बघवार स्थित सारदा गांव में घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे। जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री सीधी बस दुर्घटना के दौरान नहर से डूब रहे लोगों को बचाने वाली लड़की शिवारानी लोनिया और सतेंद्र से भी मिलेंगे। इसके पश्चात् सड़क मार्ग से चुरहट, सीधी, कुकड़ीझर और बहरी में मृतकों के परिजनों से मिलेंगे। सीधी में वो संबंधित विभागों के अधिकारियों से मिलकर घटना के बारे में जानकारी हासिल कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। इसके पश्चात् सीधी से हेलीकाप्टर द्वारा रीवा होते हुए भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ, कैबिनेट मंत्री रामखेलावन पटेल व भाजपा के प्रदेश महामंत्री व चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी भी साथ रहेंगे।
रामपुर नैकिन स्टेडियम में तैयार होता हेलीपैड।