(नेशनल फ्रंटियर) उमरिया। रिकार्डिंग ऑडियो के बाद निलंबित किये गए, सीएमएचओ कार्यालय के सहायक वर्ग 2 कौशल प्रसाद साकेत मामले में जिला पंचायत अधिकारी इला तिवारी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सात दिवस के अंदर रिश्वत मांग को लेकर जांच करने एवं आवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ सहायक वर्ग 2 कौशल प्रसाद सकेत को रिश्वत मामले में रिकार्डेड ऑडियो मिलने के बाद जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने निलम्बित कर दिया था। इसी मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जांच कर प्रतिवेदन सात दिवस के अंदर प्रदतुत करने के लिए निर्देशित किया गया है।
यह था मामला :
विदित हो कि पाली ब्लाक की कमलेश बाई नाम की महिला से नियुक्ति, पोस्टिंग कराने के एवज में पचास हजार रूपये की लेन देन की बात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सहायक वर्ग 2 कौशल प्रसाद साकेत से होने की फोन रिकार्डिंग कलेक्टर उमरिया को मिली, जिस पर श्री साकेत को दोषी मानते हुए मप्र सिविल सेवा नियम के तहत निलंबित कर दिया गया था। और जांच के लिए कलेक्टर ने कहा था।
सात दिवस में जाँच प्रतिवेदन के निर्देश! :
उमरिया जिला पंचायत की सीईओ इला तिवारी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उमरिया को कौशल प्रसाद साकेत सहायक वर्ग 2 द्वारा राशि लेन देन की जांच कर प्रतिवेदन सात दिवस के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा 18 अक्टूबर को कौशल साकेत को निलंबित कर दिया गया था। इसी मामले में उक्त प्रकरण की जांच कर जांच प्रतिवेदन सात दिवस में कलेक्टर द्वारा चाहा गया है। जिसे लेकर सीईओ ने सीएमएचओ को निर्देशित किया है।