नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। मानसून परिवर्तन को लेकर आज वर्षा कालीन आपदा प्रबंधन की बैठक आज जिला कलेक्टर कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई। उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में अति वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने से की पूर्व तैयारियो के संबंध में आपदा प्रबंधन की बैठक प्रातः 10:30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान आपदा संवेदनशीलन क्षेत्रों का आकलन करने, बाढ़ उन्मुख नदियो के नाम जिनमें बाढ़ आ सकता है, बड़े बांधो की सूची तैयार करने, बाढ़ के मुख्य कारण, सूचना संबधी उपायों, पूर्व सूचना एवं प्रचार की प्रणाली, आवश्यक सेवाओ के रख रखाव, आवश्यक वस्तुओ के भण्डारण, दवाई एवं चिकित्सक दल, पशु चिकित्सा सेवाएं, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, पेयजल, अस्थाई शिविरो की व्यवस्था करने, उपकरणो की जानकारी, जन शक्ति खोज एवं बचाव दलो का प्रशिक्षण आयोजित करने, जन जाग्रति अभियान चलाने, नोडल अधिकारियो का नामांकन करने, आपदा नियंत्रण केंद्र स्थापित करनें तथा अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने के पूर्व तैयारियो के संबंध में शासन से प्राप्त सामान्य निर्देशो के अंतर्गत कोविड 19 महामारी के विषय मे चर्चा की गई।
कलेक्टर ने दिए निर्देश :
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि नालियो के चोक होने से नाली मे पानी का भराव होता है, इसके लिए आवश्यक है कि नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी अति वर्षा के पूर्व नगर की नालियों की साफ सफाई कराएं इसके साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में अस्थाई रूप से तैराकों को रखें ताकि आवश्यकता पडने पर उनसे सहयोग लिया जा सके। वहीं जिला पंचायत सीईओ एवं ग्रामीण विस्तार अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामों के तालाब में वेस्ट वियर से पानी जाए, उसके उपर से नही, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही कलेक्टर ने सबंधित अधिकारियों को पूरी तैयारी के बाद प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय को भेजने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में ये रहे उपस्थित :
वर्षा कालीन आपदा प्रबंधन को लेकर आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी, एसडीएम पाली नेहा सोनी, एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एस के गडपाले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा आर के मेहरा, जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग ए बी निगम, प्लाटून कमाण्डर राज कुमार कटारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।