नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के विस्थापित ग्रामीणों ने कुछ दिन पूर्व टाईगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में घुसकर विरोध प्रदर्शन किया था। विस्थापित गांव के लोगों का कहना था कि नए जगह बसाहट होने के बाद उन्हें मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा था। जिसे लेकर कलेक्टर ने आश्वासन दिया था, कि उन्हीं के गांवों में चौपाल लगाकर उनकी समस्या सुनी जाएगी और निराकरण किया जाएगा।
डीएम ने सुनी समस्या :
आज गुरुवार को उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ग्राम समरकोइनी स्थित शासकीय विद्यालय प्रांगण में पहुंचे। चौपाल मे कलेक्टर के अलावा राजस्व विभाग और बाधवगढ़ टाईगर रिजर्व प्रबंधन के अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं मग्धी से विस्थापित हुए लोग भी उपस्थित रहे। और जिला प्रशासन के समक्ष अपनी समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्या को सुना और समस्या के निराकरण के लिए संबंधित विभागों को जांच कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। वहीं आवास और बीपीएल कार्ड सहित अन्य मूलभूत सुविधा और योजनाओं को उपलब्ध कराये जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।