सीधी। एनएसयूआई द्वारा शुक्रवार की दोपहर जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा के नेतृत्व मे आवश्यक बैठक आहुत की गई। दीपक मिश्रा ने बताया कि धोखे से सत्ता हॉसिल करने वाली भाजपा सरकार के राज में एक ओर जहॅा भ्रष्टाचार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है वहीं सबसे गंभीर मुद्दा शिक्षित बेरोजगारों का सामने आ रहा है। मध्य प्रदेश मे विकास के पहिये पूरी तरह से थमे हुए हैं। भाजपा की रीति एवं नीति पूरी तरह से निंदनीय है, जिसके विरोध मे जिले के युवाओं द्वारा एवं काग्रेंस पार्टी के वरिष्ट पदाधिकारियों के मार्गदर्शन मे प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष एवं आगर विधायक विपिन वानखेड़े के नेतृत्व मे विशाल जंगी प्रदर्शन 5 अप्रैल को आहुत किया गया है।
लगातार बढ़ती जा रही है शिक्षित बेरोजगारों की संख्या
दीपक मिश्रा ने बताया कि आयोजित बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि सोमवार को विशाल जंगी आंदोलन किया जाएगा, आंदोलन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में शिक्षित बेरोजगारी बढ़ती संख्या है। यह निश्चित तौर पर चिंता का विषय है क्योंकि युवा पढ़ लिख कर बेरोजगार घूम रहे हैं और सरकार रोजगार देने को तैयार नहीं है। कई वर्ष बीत गए लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा रोजगार मूलक विज्ञापन अखबारों में नहीं देखे गए। वर्तमान समय मे देखने मे आ रहा है कि महामारी के बीच बेरोजगार युवा अपराधीकरण की ओर बढ़ रहे हैं जो समाज मे आक्रोश का कारण बनता जा रहा है। इसी करण एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा द्वारा प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष एवं आगर विधानसभा से विधायक विपिन वानखेड़े के नेतृत्व में विशाल आंदोलन काँग्रेस कार्यालय सीधी से चलकर करुणा भवन, जिला कलेक्ट्रेट सीधी पहुंचेगा और अपना विरोध दर्ज कराएगा। इस दौरान बतौर अतिथि मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल सहित सीधी कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
बैठक मे ये रहें मौजूद
शुक्रवार को आयोजित तैयारी बैठक मे मुख्य रूप से एनएसयूआई अध्यक्ष दीपक मिश्रा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान, उपभोक्ता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता रोहित मिश्रा, युवा कांग्रेस के दिग्विजय सिंह राहुल, कांग्रेस आईटीसेल के प्रदेश सचिव अरुण सिंह चिंटू, एनएसयूआई उपाध्यक्ष गोल्डी शुक्ला, अखिलेश सिंह, बिपुल गौतम, प्रवीण तिवारी, अक्षय तिवारी, विनीत तिवारी, अभिषेक शुक्ला, कान्हा शुक्ला, मोहित सिंह,नवीन यादव, सचिन सिंह, तुषार पाठक, ध्रुव सिंह, सतीश वैश्य, शिवम वैश्य, राहुल, अजित, आलोक, राज, आशीष, अजय, अमित, नवीन, अरुण सहित अन्य एनएसयूआई पदाधिकारी मौजूद रहे।