सीधी
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व एसडीओपी कुसमी आर के शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कुसमी आर डी द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में कुसमी पुलिस ने हत्या के आरोपी सुनील कुशवाहा पिता रमेश कुशवाहा उम्र 40 वर्ष निवासी नेबूहा थाना जमोड़ी जिला सीधी को महज 24 घंटों में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जिला जेल सीधी दाखिल कराया है।
मामला विवरण:- आज दिनांक 06.07.2021 को थाना कुसमी में- बस क्रमांक एमपी 53 पी 0307 (चौहान बस) के चालक सुनील कुशवाहा पिता रमेश कुशवाहा उम्र 40 वर्ष निवासी नेबूहा थाना जमोड़ी ने सूचना दी थी उसके बस का कंडक्टर राम सागर यादव पिता श्याम सुंदर यादव उम्र 26 वर्ष निवासी सिरसी ग्राम ददरी के पास मरा पड़ा है। सूचना प्राप्त होते ही कुसमी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक का पंचनामा करते हुए पीएम हेतु अस्पताल रवाना किया जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त युवक की मृत्यु मारपीट के कारण हुई है । जिस पर मर्ग के उपरांत हत्या का मामला कायम करते हुए कुसमी पुलिस ने जब खोजबीन शुरू की मौके की स्थिति एवं चक्षुदर्शियों के बयानों से पता चला कि सूचना कर्ता सुनील कुशवाहा पिता रमेश कुशवाहा उम्र 40 वर्ष निवासी नेबूहा थाना जमोड़ी ने हीं अपने बस के परिचालक की हत्या पैसों के लेनदेन के चक्कर में की है।
इसके पश्चात आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।
उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कुसमी निरी0 आर डी द्विवेदी, सहायक उपनिरीक्षक- एम एल रावत, रजनीश सिंह बघेल, प्रधान आर0 राजकुमार मिश्रा, आर 0 राहुल सिंह , कमल भान सिंह, रोहित सिंह, अनुराग यादव तथा पुष्पेन्द्र सिंह यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।